PATNA : दलित छात्रों पर फर्जी मुकदमा को लेकर आक्रोश मार्च

पटना। दलित छात्रों के ऊपर फर्जी मुक़दमे को वापिस लेने को लेकर आज पटना की सड़कों पर सैकड़ो की संख्या में जनतांत्रिक विकास पार्टी एवम द ग्रेट भीम आर्मी के नेतृत्व में दलित, आदिवासी अंबेडकर छात्रवास के छात्रों ने बी. एन कॉलेज पटना से विधानसभा मार्च निकाला गया। बता दे की लगभग एक माह पहले अम्बेडकर हॉस्टल में कुछ गुंडों के द्वारा गोलिबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें 3 छात्र को गोली लगी थी। जिसमे एक की हालत गंभीर हो गया था और उल्टा छात्रों के ऊपर ही केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। वही छात्र नेता अमर आज़ाद ने बताया की अम्बेडकर हॉस्टल को जानबूझकर बदनाम किया गया है और आज एक महीना बाद सरकार के दबाब के बाद जानबूझकर पौक्सो एक्ट लगाया है, जबकि जाँच भी नहीं हुआ है।

वही आज़ाद ने बताया की वर्तमान सरकार में दलितों के साथ जिस प्रकार से मारपीट कर फ़र्ज़ी मुकदमा कर गिरफ्तार किया जा रहा है। उससे यह साफ दीखता है की कानून अपने हाथ में लेकर संविधान को ताक पर रखकर यह सरकार अब गुंडई करने वालो को साथ दे रही है। हम दलितों के लिए एससी आयोग बना है लेकिन यह सरकार उसका कोई वैल्यू नहीं दे रही है। अब हम दलितों के लिए सिर्फ एक रास्ता बचा है वो है आंदोलन का जिसमें करो या मरो की स्थिति हो गई है। वही द ग्रेट भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंटु कुमार ने कहा प्रदेश भर मे दलित उत्पिरन की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिसके लिए बिहार भर मे दलित आक्रोशित है। जिसके लिए विधान सभा मार्च निकाला गया। शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे विधान सभा मार्च को पटना पुलिस के द्वारा विस्कोमांन गोलम्बर के पास बढ़ने नही दिया गया। वही इस मार्च मे शामिल आक्रोशित छात्रों ने आगे बढ़ने की कोशिश कर ही रहे थे की पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। जिसमे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमर आज़ाद को गिराफ्तारी कर ली गयी।

About Post Author

You may have missed