देश में सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, 115 रुपए कम हुए दाम

नई दिल्ली। देश में 1 नवंबर से ईंधन की कीमतों में थोड़ी राहत दी गयी है। महंगाई की मार झेल रहे लोगों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलिन्डर के दाम में कटौती की गयी है। एलपीजी कमर्शियल सिलिन्डर के दाम में 115.50 रुपये कम किए गए है। आज यानि मंगलवार से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलिन्डर के दाम में किसी तरह की फेरबदल नहीं की गई है। घरेलू एलपीजी गैस सिलिन्डर के दाम बीते 6 जुलाई, 2022 से स्थिर है और कोई बदलाव नहीं किए गए है। इसी के साथ जहां केंद्र ने कमर्शियल गैस सिलिन्डर के दाम में जनता को जहां एक ओर राहत दी है वहीं, दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर भी बदलाव किए गए है। पेट्रोल की कीमतों में होने वाले 40 पैसे की कमी वाले फैसले को वापस ले लिया गया है। इससे अब जहां जनता को पेट्रोल की कीमतों में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी उसपर पानी फिर गया है।
जानिए महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए दाम
बात अगर देश के महानगरों में कमर्शियल गैस सिलिन्डर की नयी कीमतों की करें तो दिल्ली में 19 किलो के इंडेन एलपीजी सिलेंडर की नयी कीमत अब 1744 रुपये हो गई है, जो पहले 1859.5 रुपये थी। वहीं मुंबई में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के लिए 1844 के बजाए अब मात्र 1696 रुपये चुकाने होंगे। चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1893 रुपये हो गयी है, जिसके लिए पहले 2009.50 रुपये चुकाने पड़ते थे। बात अगर कोलकाता की करें तो यहां अब कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1846 रुपये होंगे, जो पहले 1995.50 रुपये का था।

About Post Author

You may have missed