बिहार के लोगों को ठगने का काम कर रहे सीएम नीतीश, अगर अहंकार छोड़ दे तो सभी समस्याओं का निदान होगा : विजय सिन्हा

  • मांझी की मांग को लेकर भाजपा ने सीएम नीतीश को घेरा, विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री को बताया महाठग

पटना। बिहार में 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू है। इसके बाद भी हर जगह शराब मिल रही है।सूबे में लगातार जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही। आज शराबबंदी बड़ा मुद्दा बन गया है। इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमलावर है। न सिर्फ विपक्ष बल्कि सत्ता पक्ष की तरफ से भी नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। अब तो मुख्यमंत्री के खास पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी जोरदार आवाज उठाई है। मांझी ने सीएम नीतीश से गुजरात मॉडल लागू करने को कहा है। जिस तरह से गुजरात में परमिट पर शऱाब मिलती है उसी तर्ज पर बिहार में भी शराब चालू करने की मांग उठाई है। हालांकि नीतीश कुमार ने मांझी की मांग को खारिज करते हुए कहा है कि हम उनसे बात कर लेंगे। इधऱ, भाजपा ने मुख्यमंत्री को महाठग कहा है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की मांग इसके बाद सीएम नीतीश द्वारा समझाने की बात पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री इतने वर्षों से मांझी जी को समझाते-समझाते मुख्यमंत्री बनाये, फिर गर्दन पर हाथ रखकर बाहर कर दिए ।वह समझाते नहीं हैं, वे बड़े ठग हैं ।लोगों को ठगते हैं। वे समस्या का समाधान नहीं करते हैं। नीतीश कुमार अपने अहंकार को छोड़ दें, सारे समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्हें व्यवहारिकता को स्वीकारना चाहिए। मैं तो हमेशा नशाबंदी के पक्ष में रहा हूं। सदन के अंदर पहले भी विपक्ष में थे और आज भी हूं। नशाबंदी हो लेकिन नशाबंदी के नाम पर गरीबों को प्रताड़ित न किया जाए। विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपका तंत्र फेल है। अगर जेल भेजना हो तो शराबबंदी के नाम पर जो कमाई कर रहा है उसे जेल भेजिए। शराबबंदी के नाम पर नई कमाई का रास्ता क्यों बना रहे हैं।

About Post Author

You may have missed