बिहार : बेगूसराय को CM नीतीश ने दिया बड़ा तोफा, 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास, 515 करोड़ की लागत से होगा निमार्ण

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में बिहार सरकार के द्वारा आज बड़ी सौगात मिली है। बता दे की जिले में 515 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज सह 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास पटना से CM नीतीश कुमार ने किया। साथ ही 3 अनुमंडल में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास भवन का भी उदघाटन CM नीतीश कुमार ने किया। बता दे की पटना में शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वही इधर बेगूसराय में जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी भवन में वेब कास्टिंग के दौरान DM रोशन कुशवाहा, विधायक कुंदन कुमार, राज कुमार सिंह, राजवंशी महतो, विधान पार्षद सर्वेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
20 एकड़ जमीन पर बन रहा है मेडिकल कॉलेज
बता दे की बरौनी प्रखंड के हाजीपुर पंचायत के असुरारी गांव में इसके लिए 20 एकड़ जमीन का बिहार सरकार ने अधिग्रहण किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 500 बेड वाले इस मेडिकल कालेज में वार्षिक 100 एमबीबीएस छात्र पढ़ाई करेंगे। वही इसके साथ ही यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 500 बेड वाले अस्पताल में मरीजों का इलाज भी होगा। वही इतना ही नहीं 515 करोड़ की लागत से निर्माण होने वाली मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग आवास, प्रशिक्षण केंद्र, छात्रों का होस्टल, आई सी यु, सिटी स्केंन, वेंटिलेटर, खून जांच केंद्र भवन और कैंटीन का भी निर्माण होगा। वही इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद सता पक्ष के विधायकगण ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नौकरी और विकास की बात की जा रही है। बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज एक सपना साकार हो रहा है। जिले में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास हुआ। वही इसके लिए बेगूसराय की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद है। बताते चलें कि बेगूसराय जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर लंबे समय से सरकार और स्थानीय लोगों के द्वारा जद्दोजहद चल रहा है। पर अब शिलान्यास होने के बाद जल्द ही यह सपना साकार होने की उम्मीद जाग चुकी है।

About Post Author

You may have missed