मधेपुरा में पूर्व प्रमुख की गोली मारकर हत्या : इलाके में दहशत का माहौल, जांच में जुटी प्रशाशन 

मधेपुरा। बिहार सरकार अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने का लाख दावा कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। बेखौफ अपराधी आये दिन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चैलेंज कर रहे हैं। वही ताजा मामला मधेपुरा से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक पूर्व प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी है। बता दे की पूर्व प्रमुख अपने बालू डिपो पर बैठे हुए थे, तभी बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी जान ले ली। वही यह पूरी घटना बिहारीगंज के बभनगामा की है। वही अपराधियों की गोली के शिकार हुए बिहारीगंज प्रखंड के पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार यादव तुलसिया पंचायत के वार्ड संख्या एक के रहने वाले थे। शनिवार की सुबह कृष्ण कुमार यादव रोज की तरह बभनगामा स्थित अपने बालू डिपो पर बैठे हुए थे और वहां के कर्चारियों से बातचीत कर रहे थे, तभी बाइक सवार 3 अपराधी वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की इस घटना में पूर्व प्रमुख को 4 गोलियां लगी, जिसके बाद वे खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकार आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तबतक अपराधी फरार हो चुके थे। वही आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रमुख को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पूर्व प्रमुख की मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए और सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। ग्रामीणों ने चुनावी रंजिश में वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई है।

About Post Author

You may have missed