PATNA : तमिलनाडु मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप से EOU करेगी पूछताछ, बताना होगा समाज में अशांति फैलाने के पीछे का मकसद

पटना। बेतिया में खुद को सरेंडर करने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना लाया जा रहा है। इससे अब आर्थिक अपराध इकाई की SIT पूछताछ करेगी। सवालों की लिस्ट तैयार है। वही सबसे बड़े सवाल मनीष कश्यप से पूछा जाएगा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल किए जाने और समाज में अशांति फैलाने के पीछे का उद्दश्य क्या था? इसके अलावा भी कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब जांच एजेंसी को जानना है। इसलिए बेतिया से पटना लाए जाने के बाद मनीष कश्यप से पहले शुरुआती पूछताछ होगी। फिर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पेशी के दौरान कोर्ट से उसे पुलिस रिमांड पर देने की अपील की जाने की भी तैयारी हो गई है। बता दे की रिमांड पर लेकर EOU की टीम लंबी पूछताछ मनीष कश्यप से करेगी। वही तमिलनाडु मामले में EOU ने मनीष कश्यप के खिलाफ कुल 3 FIR लगातार दर्ज की थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाई गई थी। तलाश में कई जगहों पर छापेमारी भी हुई। पुलिस ने जबरदस्त तरीके से दबाव बना रखा था। नए मामलों में EOU की कार्रवाई अलग तो मनीष कश्यप के खिलाफ पुराने मामले में जिला पुलिस की कार्रवाई अलग चल रही थी। उसके घर की कुर्की-जब्ती की। इस कार्रवाई का ऐसा असर हुआ कि कई दिनों से फरार चल रहे मनीष कश्यप ने शनिवार को बेतिया में ही जगदीशपुर आउट पोस्ट पर पहुंच कर सरेंडर कर दिया। वही इनके अनुसार मनीष कश्यप को EOU अपने यहां दर्ज पहले केस में चालान करेगी। इसके बाद कोर्ट से रिमांड पर लेगी। समाज में अशांति फैलाने के पीछे का मकसद जानेगी। इस बारे में पूछताछ करेगी। ADG ने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु मामले में मनीष कश्यप के खिलाफ कई एविडेंस मिले हैं। हर एक एविडेंस का रिव्यू होगा। कई ऐसी बातें हैं, जिसकी जांच चल रही है।

About Post Author

You may have missed