पटना के सरकारी विद्यालय में शैल प्रद्युमन सोसाइटी फॉर डेवलपमेन्ट एंड चेंज ने चलाया स्वच्छता अभियान

  • कांग्रेस प्रवक्ता आनन्द माधव बोले- जीवन में अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी शिक्षा दोनों ही आवश्यक है

पटना। गुरुवार को शैल प्रद्युमन सोसाइटी फॉर डेवलपमेन्ट एंड चेंज संस्था की तरफ से राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चकारम, पटना में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनन्द माधव ने  विधालय के बच्चों के बीच स्वच्छता के महत्व पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि जीवन में अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी शिक्षा आवश्यक है। दोनों के माध्यम से ही इंसान स्वयं को विकसित करता है और समाज का भी विकास करता है। उन्होंने कहा कि अगर आप एक स्वस्थ शरीर के मालिक हैं तो, स्वस्थ मन के भी मालिक होंगे और आपकी सोच सकारात्मक होगी। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप स्वयं भी स्वच्छ रहें और दूसरों को भी स्वच्छ रहनें को कहें। आनन्द माधव ने विधालय की प्रधान शिक्षिका कुमारी पद्मजा सहित किरण कुमारी, सुधा रानी, रूबी रानी, सरोज लता एवं शिक्षक मो. मुस्तफ़ा आज़ाद को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। स्वच्छता के प्रतीक स्वरूप आनन्द माधव ने शिक्षिकाओं के साथ मिलकर बच्चों के बीच डेटॉल साबुन का वितरण भी किया। विदित हो कि शैल परदयुमन सोसाइटी स्वच्छता अभियान पूरे बिहार में डेटॉल के सहयोग से चला रही है। इस अवसर पर बोलते हुए सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि सभी बीमारी का जड़ गंदगी है, इसलिए साफ़ रहिये, साफ़ रखिये। सुरक्षा ही बचाव है, इसे मूल मंत्र मानिये।

About Post Author