October 5, 2024

माले नेता सुनील चंद्रवंशी हत्याकांड में पटना के राजीवनगर से एसटीएफ ने चंद्रकांत शर्मा को किया गिरफ्तार

पटना।अरवल जिले में कल हुई माले नेता सुनील चंद्रवंशी की हत्या के मामले में एसटीएफ ने पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र से चंद्रकांत शर्मा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने विशेष छापामारी कर राजीव नगर थाना क्षेत्र से चंद्रकांत शर्मा की गिरफ्तारी की है।बताया जाता है की माले नेता सुनील चंद्रवंशी की हत्या में चंद्रकांत शर्मा की संलिप्तता रही है।चंद्रकांत शर्मा अरवल के रामपुर का निवासी है।जिसे राजीव नगर से गिरफ्तार किया गया

उल्लेखनीय है कि कल अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के कोचहसा गांव के पास देर शाम अपराधियों ने भाकपा माले नेता 52 वर्षीय सुनील चंद्रवंशी को गोलियों से भूना दिया था। भाकपा माले नेता को सिर और गर्दन में पांच गोली मारी गयी थी। किंजर थाना क्षेत्र के कोचहसा गांव के निकट अपराधियों के द्वारा सरे शाम इस घटना को अंजाम देने से इलाके में दहशत कायम है। मृतक भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य थे तथा करपी प्रखंड के कई पंचायतों के प्रभारी थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी के कार्यों से करपी प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण कर शाम में वापस बाइक से अपने घर छक्कन बिगहा गांव लौट रहे थे। करपी- इमामगंज मुख्य पथ पर एक राइस मिल के निकट घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने नजदीक से कई गोलियां मारी और फरार हो गए। इसी मामले में एसटीएफ ने आज पटना से चंद्रकांत शर्मा को गिरफ्तार किया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed