पटना के पटेल नगर में बुझा दिया गया घर का इकलौता चिराग,मामूली से विवाद में पीट-पीट कर मार डाला,नामजद एफआईआर
पटना।पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पटेल नगर में एक हृदय विदारक आपराधिक कृत्य का मामला प्रकाश में आया है।घटना गत 30 अगस्त की बताई जाती है।गत 30 अगस्त को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के ही पटेल नगर के रोड नंबर दो में रहने वाले छात्र आरव कुमार को कुछ युवकों ने मामूली से बात को लेकर इतना बुरी तरह से पीटा की इलाज के क्रम में कंकड़बाग के निजी अस्पताल में 7 सितंबर को उसकी मौत हो गई।घर का इकलौता चिराग बुझ गया।परिजनों के बीच मातम पसरा है।इतनी बड़ी घटना घट जाने के बावजूद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इस मामले को लेकर पाटलिपुत्र थाना में नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पटेल नगर रोड नंबर-2 में रहने वाले छात्र आरव कुमार को कुछ युवकों ने क्रिकेट खेलने के विवाद में बेरहमी से पिटाई कर दी।जिसके बाद इलाज के लिए उसे कंकड़बाग एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में में सात सितंबर को उसकी मौत हो गयी।आरव मूल रूप से रोहतास के बिक्रमगंज का रहने वाला है। इलाज के दौरान युवक के मौत हो जाने के उपरांत उसके चचेरे भाई बिट्टू कुमार के हर दर्द बयान के आधार पर कंकड़बाग खाने के पुलिस ने मामले को पाटलिपुत्र थाना को सुपुर्द कर दिया। पुलिस को दिए गए स्टेटमेंट में आरव कुमार के भाई बिट्टू ने बताया कि आरव को उसका दोस्त हिमांशु, अमन और आयुष स्कूटी से लेने आये थे।वह उन लोगों के साथ ही कॉलेज जाने की जानकारी देकर घर से निकला था।इसके बाद सोनू नाम का युवक उसे जख्मी हालत में घर पर लाया और उसने जानकारी दी कि आरव सांईं मंदिर के पास बेहोशी की हालत में था।बिट्ट ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि आरव के साथ हिमांशु, आयुष, अमन और सूरज ने मारपीट की है।उन लोगों की बेरहमी से पिटाई के कारण उसकी मौत हो गयी।इधर पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले भी छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी और हर्ष चौबे और अमन झा को जख्मी कर दिया गया था। इस संबंध में भी पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज है। दोनों मामले को एक दूसरे से संबंधित मानकर पुलिस जांच कर रही है। इस घटना के बाद आरव के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।उसके परिजन आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मामूली से विवाद में एक घर के इकलौते चिराग को बुझा दिए जाने की इस घटना से शहर वासियों के जेहन में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।