समस्तीपुर : जाति आधारित गणना, नई शिक्षा नीति को वापस लेने सहित अन्य मागों को लेकर युवा राजद का धरना

समस्तीपुर। बिहार में जाति आधारित जनगणना, नई शिक्षा नीति को वापस लेने समेत विभिन्न मागों को लेकर युवक RJD के बैनर तले राजद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया। वही युवा राजद के धरना में बड़ी संख्या में RJD के वरीय नेताओं ने भाग लिया। वही इस धरना का नेतृत्व युवा राजद के जिलाध्यक्ष राजू यादव कर रहे थे। वही इस मौके पर सभा को संबोधित करतीं हुई पूर्व MLC व जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने कहा कि जब देश में जानवरों की गणना हो सकती है तो जातियों की गनणा क्यों नहीं हो सकती। एक साजिश के तरह इस पर रोक लगायी गयी है। केंद्र सरकार जानती है कि जातिय जनगणना कराने के बाद जातियों के संख्या बल के हिसाब से लोगों को आरक्षण देना होगा। वही उन्होंने कहा कि सरकार नई शिक्षा नीति लेकर आयी है। जिससे लोगों को लाभ नहीं मिल रहा। सरकार नई शिक्षा नीति को वापस कर पुरानी शिक्षा नीति को फिर से बहाल करे। वही वरीय राजद नेता अरविंद्र सहनी ने कहा कि देश में जब BJP की सरकार आयी थी तो गैस सिलेंडर 400 रुपए में घर पर मिल रहा था। आज सिलेंडर का दाम 1200 रुपए हो गए। महंगाई चरम पर है। घर का बजट बिगड़ गया है। सभा को इन लोगों के अलावा राजेश्वर महतो, सूरज दास, जितेंद्र सिंह चंदेल, राकेश यादव, प्रभात कुमार, प्रिंस यादव, चमन कुमार यादव आदि ने संबोधित किया।

About Post Author