नौकरी के नाम बक्सर की लड़की के साथ रेप : पटना बुलाकर घटना को दिया अंजाम, पैसे और जेवर भी लुटे

पटना। पटना में बक्सर की एक लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर उसका रेप किया गया। घटना जक्कनपुर थाना इलाके की है, जहां आरोपी सूरज किराये के मकान में रहता था। उसने लड़की को भी वही बुला लिया और उसे शादी का झांसा देकर एक हफ्ते तक उसके साथ गंदा किया। फिर मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। वही सूरज और उसके दो चचेरे भइयों ने लड़की से अंगूठी, नाक की नथुनी, कान की बाली, लॉकेट आदि जेवरात समेत कुछ पैसे भी लूट लिए । घटना के बाद 20 साल की पीड़िता ने जक्कनपुर थाने में सूरज पर दुष्कर्म, मारपीट करने, गहने लेने और उसके दो चचेरे भाइयों पर भी आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार, सूरज सरिस्ताबाद का रहने वाला है।
वही, थानेदार सुदामा सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस सूरज और उसके चचेरे भाइयों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि सूरज से अप्रैल में उसकी जान-पहचान हुई थी। सूरज ने फ़ोन पर उसे नौकरी देने का झांसा दिया और उसे पटना बुला लिया। जक्कनपुर थाना इलाके में किराए का कमरा लेकर रख दिया। पिछले एक सप्ताह से उसके साथ रेप करने के बाद मारपीट पर उतारू हो गया और अंत में गहने छीनकर उसे घर से निकाल दिया।