अररिया में शौचालय सफाई की सेफ्टी टैंक से शराब की बड़ी खेप जब्त, चालक गिरफ्तार

अररिया। बिहार के अररिया जिलें में शराब के साथ सेफ्टी टैंक चालक गिरफ्तार हुआ है। पुलिस के मुताबिक शौचालय टैंक की सफाई करने वाले सेफ्टी टैंक से शराब की तस्करी की जा रही थी। जोकीहाट थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से विदेशी शराब की  एक बड़ी खेप जोकीहाट के रास्ते गुजरने वाली है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने जिले की सीमा चरघरिया के पास एनएच 327 (ई) पर नाकेबंदी शुरू कर दी। अररिया की ओर जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी शौचालय की टंकी सफाई करने वाले सेफ्टी टैंक को ट्रैक्टर से खींचकर ले जाया जा रहा था। शक के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर को रोका और उसकी जांच की लेकिन कुछ भी नजर आया। तब पुलिस के जवानों ने टैंक का ढक्कन खुलवाया तो अंदर भारी मात्रा में बोरी के बंडल नजर आए।

वहीं, जब उन बंडलों को खुलवाया गया तो उसमें विदेशी शराब मिली। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि टैंक को थाने लाकर जब शराब की बंडलों को बाहर निकाला गया तो सभी आश्चर्यचकित हो गए। अंदर से 813 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। जब्त शराब की कीमत लाखों में है। उन्होंने कहा कि शराब माफिया अलग-अलग तरीके से तस्करी कर रहे हैं। ट्रैक्टर चालक गोपाल चौपाल को गिरफ्तार किया गया है।

About Post Author

You may have missed