नीतीश पीएम बनने की चाह में देश के दौरे में व्यस्त, बिहार के विकास व बिहारियों की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं : चिराग पासवान

बेगूसराय। लोजपा (रा) प्रमुख एवं सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। चिराग ने कहा है कि आज बिहार में अपराध चरम पर है, शराब से लोगों की मौत हो रही है। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रधानमंत्री बनने की ख़्वाहिश लिए देश के दौरे में व्यस्त हैं। उनको बिहार के विकास एवं बिहारियों की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है। इतिहास निकाल कर देख लिया जाए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिन भी योजनाओं का शिलान्यास किया है उनकी क्या स्थिति है? या तो वह अधर में लटक गए या फिर सरज़मीन पर वह फलीभूत नहीं हो सका। मुख्यमंत्री ने सिर्फ बिहार को ठगने का काम किया गया है। वही आम लोगों की मांग पर उन्होंने कहा कि जिस वक्त उनके पिता रामविलास पासवान रेल मंत्री थे उसी वक्त हाजीपुर बछवारा रेलवे लाइन दोहरीकरण का उद्घाटन हुआ था। तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने लोगों से वादा किया था कि इस रूट से जितनी भी गाड़ी जाएंगी उनका टहराव बछवारा में होगा। लेकिन आज अधिकांश गाड़ियां ऐसी है जिनका ठहराव बछवारा जंक्शन पर नहीं है। उन्होंने लोगों से वादा किया कि इस संबंध में रेल मंत्री से बात की जाएगी और उनके पिता के किए गए वादे को सफल बनाने की कोशिश की जाएगी। चिराग पासवान बुधवार को बछवारा प्रखंड के आजाद नगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने वीर चौहरमल पूजा एवं मेला में भाग लिया। वही इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम लोगों ने उनका स्वागत किया।

About Post Author

You may have missed