सीतामढ़ी में रंगदारी नहीं देने पर आलू व्यवसायी के 12 वर्षीय पुत्र की हत्या, विरोध में लोगों का सड़क जाम

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिलें के कन्हौली थाना क्षेत्र के विशनपुर आधार पंचायत अर्तगत अररिया गांव के आलू व्यवसाई गोपाल साह से 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की हत्या बदमाशों ने कर दी। किशोर का शव सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर पंचायत के कचहरी पुर गांव स्थित झिम नदी के किनारे मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । ग्रामीणों ने शव को देखकर इसकी सूचना सोनबरसा पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मृत किशोर के स्वजन व ग्रामीण भी वहां पहुंचे और शव की पहचान की। मृतक के स्वजन व ग्रामीण अररिया चौक स्थित एनएच 77 पर शव को रखकर जाम कर दिया। सड़क पर टायर जलाकर विरोध पदर्शन किया। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर डीएसपी सुबोध कुमार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, कन्हौली थानाध्यक्ष राम विनय कुमार, भुतही ओपी प्रभारी रविकांत कुमार, बथनाहा के जमादार रंजीत कुमार के साथ भारी संख्या पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर मृतक के स्वजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण व स्वजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। मौके पर पूर्व प्रमुख सह जिला पार्षद संजय कुमार मुखिया पुत्र मो जिलानी, जयनगर पंचायत के मुखिया ललित नारायण पंडित, पूर्व पंसस उपेंद्र कुमार, जग्रन्नाथ कुमार ने मृतक के स्वजनों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें दो नामजद के अलावा एक अज्ञात को आरोपित किया गया है।
पुलिस कर रही जांच पड़ताल
पुलिस त्वरित करवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के पिता ने बताया कि रविवार को तीनों आरोपित उसकी दुकान पर आकर 5500 रुपये की मांग की। जहां गोपाल साह के बड़े पुत्र से तीनों की कहा सुनी हो गई। शाम में पुनः तीनों पहुंचे और कहा कि पैसे दे दो। गोपाल ने कहा अभी व्यवसाय का समय है बाद में बात करेंगे । करीब 9 बजे तीनों आरोपित उसके घर पर पहुंचे और रोहित को उठाकर बाइक पर चढ़ा लिया और बोला कि चलो अपने फुआ यहां कोहबरबा गांव। रात बीतने पर स्वजनों की रोहित की चिंता सताने लगी। इसी बीच गोपाल की बहन ने फोन पर बताया कि रोहित उसके घर है। तब गोपाल और उनका परिवार निश्चिंत हो गया। सुबह जब लोगों ने फेस बुक पर रोहित के शव की तस्वीर देखी तो कोहराम मच गया। बताया जाता है कि रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया है।

About Post Author

You may have missed