बिहार में सितरंग के कारण बदला मौसम; छठ महापर्व तक दिखेगा असर, छठ पर्व

पटना। बिहार में चक्रवाती तूफान सितरंग का असर दिखने लगा है। सोमवार को दिवाली की शाम मौसम ने अपना मिजाज बदला और कई जिलों में अचानक तेज हवा और हल्की बारिश ने दस्तक दी। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय इस तूफान का असर अभी कुछ जिलों में और देखने को मिल सकता है। वहीं मौसम के बदले मिजाज से अब लोगों को हल्की मीठी ठंड का एहसास होने लगा है। जानकारी के अनुसार, सूबे के उत्तर पूर्व-दक्षिण पूर्व हिस्से में मौसम के बदलाव का अधिक असर दिख रहा है। भागलपुर, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, मुंगेर, बांका व जमुई में तेज हवा और हल्की बारिश ने दस्तक दी। मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों में रुक-रुककर अभी अगले 24 घंटे के अंदर मौसम का यही बदला रुप देखने को मिल सकता है।
बुधवार तक मौसम का बदला मिलेगा मिजाज, होगा ठंड का एहसास
बंगाल की खाड़ी में तीन दिनों से चक्रवाती हवा सक्रिय रही जिसका अब तूफान में बदलने का आसार है। इसके प्रभाव से बिहार व झारखंड समेत कई राज्यों के मौसम बदल रहे हैं। भागलपुर में दिवाली के बाद भी 25 अक्टूबर को मौसम करवट ले सकता है। भागलपुर के आस-पास बने मौसमी सिस्टम से बारिश की संभावनाएं हैं। 26 अक्‍टूबर बुधवार तक मौसम का ये रुप देखने को मिल सकता है। इसके बाद मौसम पूरी तरह शुष्‍क हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 29 अक्‍टूबर के बाद मौसम में फिर से हल्‍का बदलाव हो सकता है। वहीं छठ के आस-पास ही ठंड हर साल दस्तक देती है। इस बार लोगों को ठंड का एहसास पहले ही होने लगा है। देर शाम से लोग अब ठंड महसूस करने लगे हैं। वही दिवाली की शाम सोमवार को अचानक मौसम ने करवट ले ली। बिहार के कई जिलों में अचानक तेज हवा ने दस्तक दे दी। बादल ने आसमान में डेरा डाल दिया। और थोड़ी देर बाद हल्की बारिश भी हुई।

About Post Author

You may have missed