पालीगंज : विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का जलाया पुतला

पालीगंज। शनिवार को पटना के पालीगंज बाजार स्थित चंडोस मोड़ पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार, दुर्गा पूजा में पंडालों व मंदिरों के तोड़ने के खिलाफ बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसिना का पुतला जलाया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर वहां के नीतियों की कड़ी निंदा की। वहीं पालीगंज स्थित चंढोस मोड़ के पास के बांग्लादेश एवं इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला एवं पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व परिषद के प्रखंड महामंत्री रौशन कुमार और हिन्दू ह्रदय सम्राट सुरेश कश्यप के द्वारा किया गया। जिसमें यह मांग की गई कि हिंदुओं पर इस तरह की अत्याचार को बंद किया जाए और भारत को जल्द से जल्द हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए। मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता सुमन कुमार, नीतीश कुमार, राहुल कुमार, सुमित कुमार, जोशी, नवलेश, धिरज गुप्ता अजीत, रोहित प्रजापति, सनी, रविश, प्रिंस, करण गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed