बिहार में छठे चरण का आज शाम थमेगा चुनाव प्रचार, 25 को 8 सीटों पर होगी वोटिंग

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार शाम पांच बजे थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी सिर्फ घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे। 25 मई को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। छठे चरण के मतदान में कुल 8 लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे। 25 मई को वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज सीट पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण में आठ सीटों पर कुल 86 उम्मीदवार मैदान ए जंग में किस्मत आजमा रहें हैं। जिसमें कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होगा। देश का पहला संख्या वाला लोकसभा सीट वाल्मीकिनगर में जेडीयू के सुनील कुशवाहा के सामने आरजेडी के दीपक यादव ताल ठोक रहें हैं। दोनो के बीच सीधा मुकाबला है। पूर्वी चंपारण में बीजेपी के राधा मोहन सिंह और वीआईपी से राजेश कुमार के बीच टक्कर है। वहीं पश्चिम चंपारण से भाजपा के अपने मौजूदा सांसद संजय जायसवाल पर भरोसा दिखाया है। संजय जायसवाल के खिलाफ कांग्रेस ने मदन मोहन तिवारी को उतारा है। इधर, शिवहर में पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को जेडीयू ने मैदान में उतारा है। लवली आनंद के सामने आरजेडी की रितु जायसवाल है। वैशाली से मौजूदा सांसद वीणा देवी लोजपा रामविलास के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। आरजेडी ने उनके खिलाफ विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को मैदान में उतारा है। गोपालगंज में जेडीयू के आलोक सुमन और वीआईपी के चंचल पासवान के बीच लड़ाई है। महाराजगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व मंत्री जनार्दन सिग्रीवाल मैदान में हैं। यहां से कांग्रेस ने आकाश सिंह को टिकट दिया है। सीवान लोकसभा सीट पर जेडीयू ने मौजूदा सांसद कविता सिंह टिकट काट लिया है। उनके जगह विजयलक्ष्मी कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है। राष्ट्रीय जनता दल ने अपने विधायक और पूर्व विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा है। जबकि, पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब राजद से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं।

About Post Author

You may have missed