बीएसएससी पेपर लीक कांड : दानापुर के बीएस कॉलेज से आउट हुआ था तीसरी पाली का पेपर, EOU को मिले पुख्ता सबूत

  • जल्द दर्ज होगी दूसरी FIR, 2 लोग हिरासत में

पटना। बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के तीसरे पाली का क्वेश्चन पेपर लीक हुआ था। वो भी परीक्षा खत्म होने से महज 1 मिनट पहले। इस बात के सबूत आर्थिक अपराध इकाई की जांच में मिले हैं। जिसके बाद ईओयू की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। इस मामले में दो लोगों को ईओयू की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। पकड़े जाने के बाद इन्हें पटना लाया गया है। अब इनसे पूछताछ होगी। क्योंकि, तीसरे चरण की परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक होने के मामले में कई सवाल हैं, जिसका जवाब जांच एजेंसी जानना चाहती है। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि तीसरे पाली का क्वेश्चन पेपर पटना में दानापुर स्थित बीएस कॉलेज से लीक हुआ है। सही तरीके से परीक्षा कराने के लिए इस बार बीएसएससी ने क्वेश्चन पेपर पर एक अलग तरह की कोडिंग की थी। इस बात को परीक्षा देने वाला कैंडिडेट सही तरीके से भांप नहीं पाया। तीसरे पाली की परीक्षा 24 दिसंबर को सुबह 10:15 में शुरू हुई थी और दोपहर 12:15 बजे खत्म होने वाली थी। मगर, बीएस कॉलेज में परीक्षा दे रहे एक कैंडिडेट ने उस दिन 12:14 मिनट पर ही क्वेश्चन पेपर का फोटो खींच कर अपने एक दोस्त को भेज दिया था। समय नहीं था, इस कारण सवाल का जवाब दोस्त ने वापस कैंडिडेट को भेजा ही नहीं। लेकिन, उसी दिन शाम 4 बजे वही क्वेश्चन पर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था।
बीएसएससी दर्ज कराएगी दूसरी FIR
तीसरे पाली के क्वेश्चन पेपर को लीक किए जाने के मामले में बीएसएससी अलग से एक कंप्लेन ईओयू को देगी। जिसके आधार पर पेपर लीक मामले में दूसरी FIR दर्ज होगी। इस मामले में जिन लोगों को पूछताछ के लिए ईओयू ने अपने कब्जे में लिया है, अभी उनकी पहचान को उजागर नहीं किया गया है। गुरुवार की शाम तक इस मामले आधिकारिक तौर पर बयान जारी किए जाने की संभावना है। बीएसएससी की पहली और दूसरी पाली की परीक्षा 23 दिसंबर को हुई थी। इसमें पहली पाली का क्वेश्चन पेपर मोतिहारी में शांति निकेतन जुबली स्कूल से लीक हुआ था। जिसमें कैंडिडेट और सॉल्वर्स को ईओयू की टीम ने पटना और सुपौल में छापेमारी कर गिरफ्तार किया था।

About Post Author

You may have missed