मोतिहारी में भीषण हादसा; गंडक नदी में नाव पलटी, एक महिला की गई जान

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में गंडक नदी में नाव पलटी है। जिले के अरेराज प्रखंड स्थित मलाही से होकर गुजरने वाली गंडक नदी में ग्रामीणों से भरी नाव पलट गई है। नाव पलटने से उसमें सवार दस लोग नदी में डूब गए। जिसमें से एक महिला की डूबने से मौत हो गई। जबकि सात महिला, एक पुरुष और एक बच्चा समेत नौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है। नाव पर सवार सभी मलाही दुसाध टोली के रहने वाले थे और चटिया दियारा से घास काटकर नाव से लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक मलाही दुसाध टोली के रहने वाले 10 लोग एक छोटी नाव पर सवार होकर गंडक नदी के दूसरी ओर चटिया दियारा में घास के लिए गए थे। घास काटकर लौटते समय नदी में नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। नाव पलटने के बाद मलाही की तरफ बांध पर खड़े ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरु किया और डूबे हुए लोगों को बचाने के लिए कुछ ग्रामीण नदी में कूदे।

उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बचाव कार्य शुरु किया। एक बच्चा समेत सभी दस लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक महिला सुदामा कुंवर की मौत हो गई। सभी को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है। नदी से सुरक्षित निकाले गए लोगों में आलोक कुमार, जशिया कुंवर, तारा देवी, सनकेशी देवी, गुड्डी देवी, भानुमति देवी, शकुंतला देवी, मालती देवी और दस वर्षीय राजकुमार शामिल है। जिनका इलाज चल रहा है और ये सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed