थेथरई में तेजस्वी को महारत हासिल,बार-बार झूठ बोलने से वह सच नहीं हो जाता-प्रभाकर मिश्र

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर किये गये नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि झूठ को बार-बार बोलने से वह सच नहीं हो जाता। तेजस्वी यादव लोगों को भ्रमित करने के लिए चाहे जितने झूठे आंकड़े पेश करें, बिहार के लोग उससे भ्रमित होने वाले नहीं हैं। बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि राहुल और तेजस्वी फरेबी नंबर वन हैं। झूठ बोलने में इन्हें इतना महारत हासिल है कि ये गंजों के बीच कंघी बेच सकते हैं।

श्री मिश्र ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि किसके शासन में सत्ता संपोषित अपराध होते थे, इसका बेहतर जवाब लालू प्रसाद ही दे सकते हैं। पुलिस से लेकर आमलोगों को भी यह पता है कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में जब कोई अपराधी पकड़ा जाता था, तो उसे हवालात पहुंचने के पहले ही छोड़ने के लिए सीएम हाऊस से फोन आ जाता था। अपराधियों का आतंक इतना था कि दिन में भी महिलाएं घरों से निकलने में डरते थे। लेकिन, जो सिर्फ थेथरई करना जानता हो, उसे इन बातों को बताने से कोई फर्क नहीं पड़ता। तेजस्वी यादव उस लाउडस्पीकर की तरह हैं, जो सिर्फ बोलना जानता है, सुनना नहीं।

श्री मिश्र ने कहा कि किसी की आंख बंद कर लेने से रात नहीं हो जाती। तेजस्वी यादव को अगर बिहार का विकास नहीं दिखता। बिहार का सुशासन महसूस नहीं होता, तो ये उनकी समस्या है। बिहार का विकास अब सिर्फ दिखता नहीं, बोलता है। एनडीए सरकार का सुशासन सिर्फ शहरों में नहीं, गांवों में भी महसूस किया जाता है। अगर प्रदेश में कोई अपराध की घटना होती है, तो कुछ ही घंटे में अपराधी को पकड़ लिया जाता है। इससे अपराधियों में खौफ है। इसी को कानून का शासन कहा जाता है।

You may have missed