सरकार अगर जल्द ही लंबित शिक्षकों की बहाली नहीं करेगी तो विधानसभा को नहीं चलने देगी बीजेपी : संजय जयसवाल

पटना। बिहार भाजपा अध्यक्ष ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने मंगलवार को बीटीईटी और सीटीईटी पास अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया पर नीतीश सरकार द्वारा की जा रही देर पर सवालिया निशान लगते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि सरकार अभ्यर्थियों के हित में काम नहीं कर रही है। नीतीश कुमार और उनकी सरकार केवल मनमानी काम कर रही है। संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा की मांग है कि जल्द से जल्द 115000 शिक्षकों की बहाली की लंबित प्रक्रिया को शुरू किया जाए और नियुक्ति पत्र दिए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि नीतीश सरकार ऐसा नहीं करती है तो भाजपा सदन की कार्रवाई में बाधा पैदा करेगी और सदन का सत्र ठप्प हो जाएगा। संजय जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद बीटीईटी और सीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि भाजपा उनके साथ है और नीतीश सरकार द्वारा किये जा रहे विलंब पर बिहार सरकार का घेराव करेगी।

इसके साथ ही संजय जायसवाल ने कहा कि 2020 के चुनाव में नीतीश कुमार और भाजपा का एक ही मुद्दा था कि लोगों को रोजगार उपलब्ध करना और लंबित पड़ी प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द आगे बढ़ाना ताकि अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र मिल सके। संजय जायसवाल ने महागठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार की मंशा बदल चुकी है। डॉ जायसवाल ने कहा कि सितंबर में प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन बिहार सरकार ने दिया था लेकिन अब तक प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है। वही बिहार भाजपा अध्यक्ष ने नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने वादा किया उन्होंने कुछ नहीं किया। कभी आश्रम तो कभी प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं। संजय जायसवाल ने कहा है कि आगामी विधानसभा सत्र से पहले नीतीश सरकार अगर प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाती है तो सत्र की कार्रवाई में भाजपा बाधा खड़ी करेगी।

About Post Author

You may have missed