दरभंगा में सम्राट चौधरी और संजय जायसवाल के कार्यक्रम के लिए बीजेपी ने मंगाया चौपर, सरकार ने नही दी पार्किंग

पटना। बिहार में चौपर को लेकर सियासत शुरू हो गई है। बुधवार को दरभंगा में बीजेपी का कार्यक्रम हैं। इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और सांसद संजय जायसवाल को शामिल होना है। पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दरभंगा जाने के लिए पार्टी की तरफ से उड़न खटोला का इंतजाम किया गया। तय प्रोग्राम के मुताबिक किराए के चौपर से सम्राट चौधरी और पार्टी के दूसरे नेता दरभंगा जाते और फिर वापस लौट आते। बीजेपी ने चौपर को पटना बुलाने से पहले बिहार स्टेट हैंगर में उसके ठहराव के लिए इजाजत मांगी थी। लेकिन सिविल एवियशन डिपार्टमेंट ने पार्किंग देने से मना कर दिया। विभाग ने पार्किंग नहीं देने के पीछे एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य और स्टेट हैंगर में कम जगह होने हवाला दिया है। इस फैसले पर बीजेपी ने सवाल उठाया है। इसी पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अरविंद सिंह ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आंखों के कांटा बने हुए हैं। वह नहीं चाहते हैं कि सम्राट चौधरी चौपर से सफर करें। इसलिए बिहार सरकार हेलीकॉप्टर को बिहार में पार्किंग देने से मना कर रही है। बीजेपी के आरोप पर जदयू की तरफ से भी पलटवार किया गया है। जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि सरकार कायदे और कानून से चलती है। हर काम यहां कानून के हिसाब से होते हैं। बिहार सरकार के जो कुछ भी नियम कानून हैं उसको फॉलो किया जाएगा। बिहार सरकार के लिए सभी एक समान हैं।

About Post Author

You may have missed