देश में डिजिटल करेंसी शुरू करने वाला पहला निकाय बना पटना नगर निगम, जानें पूरा मामला

पटना। पटना नगर निगम देश में पहला ऐसा निकाय बना है जहां डिजिटल करेंसी शुरू की गई है। यह सुविधा नगर निगम इलाके के सभी अंचलों के पेमेंट काउंटर पर देखने को मिलेगी। पटना नगर निगम के तरफ से मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त की माजूदगी में डिजिटल करेंसी ई रुपए का शुभारंभ किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक के तरफ से निर्मित इस डिजिटल करेंसी का उपयोग पटना नगर निगम के पूरे क्षेत्र में किया जाएगा। इस दौरान महापौर सीता साहु ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है और हमारे लिये गर्व की बात है कि डिजिटल पेमेंट की राह पर पटना नगर निगम बढ़ रहा है। वहीं, इस मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक के रिजनल हेड संजीव दयाल ने कहा कि यह एक बेहतर और सुरक्षित सिस्टम है, जहां पेमेंट करते ही तत्काल रूप से राशि क्रेडिट होती है। पटना नगर निगम द्वारा पहली बार इसका इस्तेमाल किया गया है यह बेहतर रूप से परिणाम देगा। डिजिटल रूप से ट्रेंड होने पर आम नागरिकों को पहले से अधिक सुविधा मिलेगी। अब एक क्लिक में आसानी से पेमेंट किया जाएगा। वर्तमान समय में पटना नगर निगम में ऑनलाइन भुगतान 30 प्रतिशत हो रहा है, इसके शुरू होने से यह लक्ष्य 90 से 95 प्रतिशत रखा गया है। पटना नगर निगम सीबीडीसी इस्तेमाल करता है। इस दौरान पार्षदों के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जहां उन्हें डिजीटल ई-रुपए के लाभ, इस्तेमाल की जानकारियां दी गई।

About Post Author

You may have missed