BJP बोली, महागठबंधन का मानव शृंखला पूरी तरह फ्लॉप, ‘हाथ’ और ‘लालटेन’ का नहीं दिखा साथ

पटना। कृषि कानूनों के खिलाफ महागठबंधन के मानव शृंखला को भाजपा ने पूरी तरह फ्लॉप करार दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि विपक्ष की मानव शृंखला पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। मानव शृंखला पटना के फ्रेजर रोड तक ही सिमट कर रह गई। इस आयोजन ने विपक्षी एकता की पोल भी खोल कर रख दी। ‘हाथ’ और ‘लालटेन’ का साथ नहीं दिखा। लाल झंडाबरदार भी शृंखला की कड़ी नहीं बन पाए।
दूर से सलाम ठोकते रहे कामरेड
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा है कि विपक्ष के इस ढकोसले में जनता की भागीदारी नहीं बनी। असल में विपक्ष की मानव शृंखला किसानों के लिए नहीं, बल्कि किसान आंदोलन के नाम पर देश को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवी तत्वों के समर्थन में आयोजित की गई थी। जिसे बिहार की जनता ने पूरी तरह नकार दिया। आयोजन से विपक्षी कुनबे का बिखराव सड़क पर आ गया। लालटेन के साथ के लिए हाथ आगे नहीं आया। कामरेड दूर से ही लाल सलाम ठोकते रहे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के आह्वान पर 2017, 2018 और 2020 में आयोजित की गई मानव शृंखला ने दुनिया में कीर्तिमान स्थापित किया था। विपक्ष ने तो मानव शृंखला के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना भी जरूरी नहीं समझा। विपक्ष की गैर जवाबदेही, उसकी नीति और उसके नीयत से बिहार की जनता पूरी तरह वाकिफ है, इसलिए विपक्ष की मानव शृंखला में जनभागीदारी नहीं रही।

About Post Author

You may have missed