बिहार के IAS अधिकारीयों को मिला क्वार्टर : CM ने किया मुआयना, अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लेस है भवन

पटना। बिहार सरकार ने शनिवार को अपने सीनियर अफसरों को आवास दिया हैं। बता दे कि संयुक्त सचिव के स्तर से ऊपर के अफसरों को मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग मिली है। बता दे की जी पल्स 7 बिल्डिंग काफी खूबसूरत बनाया गया है। शास्त्री नगर इलाके में बने इस भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। यह काफी स्पेशियस है। वही इस बिल्डिंग में गार्ड रूम की व्यवस्था है। किचेन, हॉल, बेडरूम काफी लंबा चौड़ा है। वही पूरी बिल्डिंग भूकंपरोधी है। फायर सिस्टम भी लगे है। ग्रीनरी क्षेत्र काफी है परिसर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। खास बात यह है कि राजधानी पटना के वीआईपी इलाके इसके पास है। बताया जा रहा है की वरीय अधिकारी क्वाटर में संयुक्त सचिव के स्तर से ऊपर के ऑफिसर्स रहेंगे। 3 ब्लॉक में कुल 70 से अधिक क्वार्टर है। वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इसका मुआयना किया। ऑफिसर्स क्वार्टर का फीता काटने के बाद कवार्टर का मुआयना किया। पहले तल्ले से लेकर 7वें तल्ले तक पहुंचे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी मौजूद रहें।

About Post Author

You may have missed