बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे पर सियासत : राजद के बाद, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कह दी बड़ी बात

पटना। बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे को लेकर लगातार सियासत हो रही है। RJD नेताओं के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी धीरेंद्र शास्त्री के दौरे का विरोध किया है। वही पप्पू यादव का कहना है कि अगर वे इतने चमत्कारी हैं तो गरीब को अमीर क्यों नहीं बना देते। क्यों नहीं बॉर्डर से आर्मी को हटा देते। वहीं राज्यसभा सांसद और BJP नेता सुशील कुमार मोदी बाबा के सपोर्ट में कहा कि बाबा बागेश्वर के खिलाफ दिया गया बयान हिंदू संतों का अपमान है। विपक्ष का कल्चर सिर्फ हिंदू देवी-देवताओं और संत का अपमान करना है। बता दें राजधानी पटना के नौबतपुर के तरेत गांव में धीरेन्द्र शास्त्री 13 से 17 मई तक अपना दरबार लगाएंगे। वही इसे लेकर बिहार के कुछ नेताओं का मानना है कि इससे राज्य में समाज का सौहार्द बिगड़ेगा। वही इसकी शुरुआत RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने की थी।
पप्पू यादव ने कहा- कौन है धीरेंद्र शास्त्री
वही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने के सवाल पर कहा कि कौन है बाबा बागेश्वर….चोर सबके फेर में क्यों इंसान को पड़वाते हैं… इन्हीं सब बाबाओं के चलते सब गरीब हो रहे हैं। वही उन्होंने कहा की अगर बाबा इतने चमत्कारी हैं तो जाएं चीन-पाकिस्तान बॉर्डर पर और वहां से आर्मी को हटाकर दिखाएं। अगर बाबा चमत्कारी हैं तो गरीब को अमीर बना दें।

About Post Author

You may have missed