शेखपुरा के 11 नाबालिग बच्चों को कश्मीर से छुड़ाने पुलिस टीम भेजेगी बिहार सरकार, मंत्री सुरेंद्र राम ने दी जानकारी

शेखपुरा। बिहार के 11 नाबालिग बच्चों को कश्मीर में बंधक बनाए जाने की खबर आई है। नीतीश सरकार में श्रम मंत्री सुरेंद्र राम ने उनकी सकुशल रिहाई के लिए अधिकारियों को एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। मंत्री का दावा है कि कश्मीर में फंसे बच्चों को जल्द ही सुरक्षित वापस लाया जाएगा। ये सभी बच्चे शेखपुरा जिले के रहने वाले हैं। शेखपुरा के 11 बच्चों को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली के रास्ते कश्मीर ले जाया गया, जहां उन्हें बंधक बना लिया गया। बाद में किसी ने कॉल कर उनके परिजन से 1.20 लाख रुपये मांगे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई गई। मंत्री सुरेंद्र राम को जब इस बारे में सूचना मिली तो उन्होंने शेखपुरा जिले के श्रम अधीक्षक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित विभाग के अन्य अधिकारियों को सभी 11 बच्चों की सकुशल रिहाई का निर्देश दिया। वही संयुक्त श्रमायुक्त, बिहार भवन, नई दिल्ली और संत नगर, जम्मूकश्मीर, सेक्टर 26 के संबंधित अधिकारियों से भी संपर्क स्थापित कर नाबालिग बच्चों को मुक्त कराने का आग्रह किया गया। शेखपुरा के जिला अधिकारी ने एक पुलिस टीम का गठन किया है जो जम्मू कश्मीर जाकर बच्चों को मुक्त कराएगी। मंत्री ने कहा कि दोषियों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed