छपरा में किन्नरों नकली किन्नर बने अधेड़ को नंगा कर पीटा, पुलिस के बीच-बचाव से शांत हुआ मामला

छपरा। बिहार के छपरा में किन्नरों ने बीच सड़क पर जमकर हो-हंगामा किया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस भी मूक दर्शक बनकर खड़ी रही। मामला मशरक के महावीर चौक के पास की है। यहां किन्नरों के एक गुट ने एक अधेड़ को पकड़ लिया, उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद किन्नरों ने बुजुर्ग के कपड़े तक फाड़ दिये और बाद में नंगा होकर प्रदर्शन करने लगे। किन्नरों के इस कांड का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। किन्नरों का आरोप है कि जिस अधेड़ की उन लोगों ने पिटाई की है। वह नकली किन्नर बनकर हाथों में चूड़ियां और माथे पर बिंदी लगाकर इलाके में घूम-घूमकर पैसे की वसूली कर रहा था। जिसकी सूचना मिलने के बाद जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो, आरोपी भागने लगा। जिसके बाद उन लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।
घंटों तक परेशान रहे राहगीर, पुलिस के बीच-बचाव से शांत हुआ मामला
नंगा होकर प्रदर्शन कर रहे किन्नरों ने बताया कि जिस अधेड़ को उनलोगों ने पकड़कर पिटाई की है। वह किन्नर नहीं बल्कि पुरुष है। वह नकली किन्नर बनकर इलाके के लोगों को डरा-धमाका कर वसूली कर रहा था। ऐसे में हम असली किन्नर बदनाम होते हैं। इसी वजह से उनलोगों ने नकली किन्नर को नंगा कर पीटा है। जिस दौरान किन्नर नंगा होकर हो-हंगामा कर रहे थे। उस दौरान मौके पर पुलिस मौजूद थी। लेकिन पुलिस हंगामें को रोकने में विफल रही। घंटों बाद हंगामा करने के बाद किन्नर अधेड़ को लेकर थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अधेड़ को कपड़े दिये और माफी मांगने के बाद उसे छोड़ दिया।

You may have missed