बिहार सरकार कर सकती है सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा,सीएम के करीबी मंत्री संजय झा ने दिए संकेत

पटना।बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की बिहार सरकार सीबीआई जांच के अनुशंसा कर सकती है।एक निजी न्यूज़ चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में प्रदेश के सिंचाई मंत्री संजय झा ने कहा कि अगर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वाले सीबीआई जांच की मांग करेंगे।तो बिहार सरकार इस दिशा में कदम बढ़ा सकती है।उन्होंने कहा की अगर परिवार वालों की तरफ से सीबीआई जांच की मांग की जाती है।तो बिहार सरकार इसके लिए अनुशंसा करेगी।प्रदेश के सिंचाई मंत्री संजय झा के दिए गए बयान के बाद अब ऐसा लगने लगा है की बिहार सरकार इस मामले की जल्द सीबीआई जांच कर सकती है। बॉलीवुड के स्टार सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या के मामले की जांच मुंबई पुलिस पिछले डेढ़ महीने से कर रही है। वही करीब 3 दिन पूर्व पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह के द्वारा मामले की जांच के लिए एफआईआर कराए जाने के बाद बिहार पुलिस की टीम भी मुंबई में पड़ाव डाले हुई है।हालांकि बिहार पुलिस की टीम को मुंबई पुलिस से कोई खास मदद नहीं मिल रही है।मगर इसके बाबत पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने मुंबई पुलिस के डीसीपी को पत्र लिखकर अपेक्षित जांच के लिए सहयोग की मांग की है।इधर बिहार में सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर माहौल गर्म हो गया है।समझा जाता है कि वर्तमान हालातों को देखते हुए प्रदेश के सिंचाई मंत्री संजय झा,जिन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है,के द्वारा सीबीआई जांच की अनुशंसा संबंधित बयान जारी किए गए हैं।जहां तक सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों के द्वारा सीबीआई जांच की मांग का प्रश्न है।लगता नहीं है की वो इस में कोई देरी दिखाएंगे।वर्तमान परिप्रेक्ष्य को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आगामी सप्ताह के किसी भी दिन राज्य सरकार सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों के मांग के मद्देनजर इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा कर सकती हैं।हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया है।इसलिए संभवत सुप्रीम कोर्ट का रुख देखने के बाद ही कोई बड़ा निर्णय हो

About Post Author

You may have missed