कोरोना-पटना में बेहद सतर्कता की आवश्यकता,आज भी मिले कुल 532 नए मरीज,महत्वपूर्ण इलाके भी हैं शामिल

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा राजधानी पटना में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।राजधानी पटना के प्रमुख हिस्सों में अभी भी कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं।राज्य सरकार के द्वारा जारी लॉकडाउन के बावजूद आंकड़ों में कोई खास कमी नहीं आई है।इसलिए राजधानी वासियों को अभी भी बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है।प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार को पटना के विभिन्न हिस्सों में कुल 532 नए मरीज मिले। जिसमें राजधानी के बेहद महत्वपूर्ण इलाके शामिल हैं। राजभवन के 7 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि पटना उच्च न्यायालय परिसर में 2 जगहों पर कराए गए कोरोना जांच में 18 मरीजों की पुष्टि हुई है। बिहार जुडिशल एकेडमी में तीन संक्रमित पाए गए हैं। पटना के नए इलाकों में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं जबकि पुराने इलाकों में भी संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है। पटना के बुद्धा कॉलोनी में शुक्रवार को 10 नए मरीज मिले जबकि बोरिंग रोड के एक ही अपार्टमेंट में 3 मरीजों की पुष्टि हुई है। एग्जीबिशन रोड इलाके से दो, गांधी मैदान में पांच, फुलवारी शरीफ में पांच, सगुना मोड़ में चार, गोला रोड के अंदर चार, राजीव नगर में तीन, दीघा कुर्जी में पांच और गर्दनीबाग में 3 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा महेंद्रु, कदमकुआं, नाला रोड, नया टोला, ए एन कॉलेज में भी नए मरीज मिले हैं। इसके अलावे दानापुर नगर परिषद के चार कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। इस इलाके में 26 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। नगर परिषद कार्यालय के कर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद तत्काल यहां सैनिटाइजेशन का काम कराया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार के मुताबिक के सभी कर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया है। पटना एम्स में शुक्रवार को दो दर्जन नए मरीजों को एडमिट किया गया है। पटना के जिन मरीजों की कोरोना से शुक्रवार को मौत हुई उनमें खाजेकलां के हरीश तिवारी, शास्त्रीनगर के यमुना सिंह, कांटी फैक्ट्री रोड की शशिकला सहाय, दानापुर के प्रेम कुमार पासवान शामिल हैं।

About Post Author

You may have missed