बिहार में 96331 किमी ग्रामीण सड़कों एवं 995 उच्चस्तरीय पुलों का किया गया निर्माण

पटना। वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद में ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि राज्य के सभी ग्रामीण इलाकों में आधारभूत संरचना को मजबूत करने और संपर्कता प्रदान करने के उद्देश्य से उन्नत कोटि की बारहमासी सड़कों का निर्माण कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा राज्य प्रायोजित मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना एवं अन्य राज्य योजनाओं तथा केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अब तक कुल 96 हजार 331 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों एवं 995 उच्चस्तरीय पुलों का निर्माण किया गया है। बाकी बचे हुए 19 हजार 880 किलोमीटर सड़कें एवं 873 पुलों का निर्माण कार्य निर्माण के विभिन्न चरणों में है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण टोला संपर्क योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7 निश्चय का एक महत्वपूर्ण घटक है। इसके तहत अब तक 4 हजार 643 जुड़े हुए बसावटों को संपर्कता प्रदान करने का कार्य विभाग द्वारा किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 3 हजार 977 किलोमीटर कुल लंबाई की सड़कों का निर्माण किया जाना था। अब तक 4 हजार 205 टोलों की संपर्कता प्रदान की जा चुकी है। इसके अंतर्गत 3 हजार 826 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। बाकी बचे हुए 151 किलोमीटर सड़कों का निर्माण 31 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
श्री पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना एवं अन्य योजनाओं से सड़कों के निर्माण का चयन का काम कोर नेटवर्क और सप्लीमेंट्री कोर नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है। इसके अन्तर्गत अब तक 250 से अधिक आबादी वाले वैसे सभी बसावटों जो किसी भी अन्य योजनाओं से कवर नहीं हुए थे, उनको बारहमासी और कम से कम एकल संपर्कता प्रदान करने का कदम इन योजनाओं के तहत उठाया गया है। अब तक कुल 20 हजार 35 पथों जिनकी कुल लंबाई 29 हजार 80 किलोमीटर है, उसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, जिसमें से 7 हजार 935 पथों के 13 हजार 293 किलोमीटर पथ का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बाकी बचे हुए 12 हजार 100 पथों एवं 15 हजार 786 किलोमीटर पथ का निर्माण कार्य विभिन्न चरणों में जारी है। इसके अतिरिक्त अन्य राज्य योजनाओं में अब तक 26 हजार 783 किलोमीटर सड़कों एवं 457 पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। राज्य योजनाओं के अंतर्गत अब तक कुल 59 हजार 749 बसावटों को जोड़ने के लक्ष्य के विरुद्ध 45 हजार 894 बसावटों को संपर्कता प्रदान कर दी गई है। 13 हजार 395 बसावटों के पथों का निर्माण किया जा रहा है, जिसका कार्य लगभग समापन की ओर है। ज्यादातर योजनाओं का कार्य 15 सितंबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। शेष 460 बसावटें जो अभी बची हुई हैं, उनकी प्रशासनिक स्वी.ति अगस्त माह में दे दी जायेगी।
सचिव ने बताया कि विभाग ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए किसी भी योजना से बनी सभी ग्रामीण सड़कों के अनुरक्षण की जिम्मेवारी ली है। इसके तहत वैसी सड़कें जिनके बने हुए 5 साल से अधिक हो गये हैं, का अनुरक्षण करने को लेकर आउटपुट एवं परफॉर्मेंस पर आधारित एक नीति लागू की है, जिसके तहत सभी सड़कों का रखरखाव और मेंटेनेंस आउटपुट और परफॉरमेंस के आधार पर किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed