बिहार में 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन,कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर राज्य सरकार ने लिया फैसला

पटना।कोरोना महा आपदाकाल में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर बिहार के नीतीश सरकार ने पूरे बिहार में 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है प्रदेश सरकार के द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार राज्य में लगभग लॉकडाउन 1 के तहत नियम लागू होंगे। हालांकि राज्य सरकार ने इसके लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया है प्रदेश में निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमित ओं की संख्या के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है बताते चलें कि राज्य के विभिन्न जिलों में करुणा का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार पर रोकथाम के लिए 15 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है इतना ही नहीं राजधानी पटना समेत विभिन्न जिलों में अभी भी लॉकडाउन जारी ही है। पटना मे भी जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए एक सप्ताह के लॉकडाउन की तिथि 16 जुलाई को समाप्त होनी है।जारी लॉक डाउन के नए अधिसूचना के अनुसार अब 31 जुलाई तक लॉक डाउन रहेगा।इसके पूर्व राज्य में कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है।कल कोरोना के 1116 नये मरीज मिले है।राजधानी पटना में कल 228 नए मरीज मिले हैं।इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 17,421 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार ठीक होने वालों की संख्या 11953 हो गया है।सबसे ज्यादा कोरोना के नये मरीज पटना में मिले है।

About Post Author

You may have missed