कोरोना संकट-जमुई में निर्वाचन कार्यालय सील,समय पर चुनाव को लेकर राजनीतिक विवाद जारी

पटना।बिहार में समय पर चुनाव कैसे होगा जब जिला निर्वाचन कार्यालय को ही कोरोना के चपेट से नहीं बचाया जा रहा है।जमुई में जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया।जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय समेत पूरे डीएम कार्यालय को सील किया गया है।जमुई में निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय समेत सरकारी कार्यालयों में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।इतना ही नहीं शिकायत कर्ताओं के लिए कार्यालय के बाहर एक शिकायत पीटी लगाई गई है। इस शिकायत पेटी में डीएम अथवा इससे अपनी समस्याओं की शिकायत करने वाले इच्छुक आवेदक अपने शिकायत को लिखकर इस पेटी में डाल सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जमुई में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है।प्रदेश में इस खबर के बाद यह चर्चा होने लगी है कि आखिर इन हालातों में चुनाव आयोग समय पर चुनाव कैसे करवा सकेगा। दरअसल राज्य सरकार द्वारा चुनाव आयोग समय पर चुनाव करवाने के लिए आमादा है।मगर कोरोना के बढ़ते कहर के कारण समय पर चुनाव होना फिलहाल अतिशय कठिन प्रतीत होता है।प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चुनाव को स्थगित करने की चर्चा चल रही है।ज्ञातव्य हो कि राजद लोजपा समेत कई पार्टियों ने प्रदेश में समय पर चुनाव होने का विरोध किया है।उन्होंने कहा है कि कोरोना के आपदा को देखते हुए अभी चुनाव उचित नहीं है। राजद ने तो राष्ट्रपति शासन तक की मांग कर डाली है।

About Post Author

You may have missed