राज्य अनुसूचित जाति आयोग की गठन अविलंब करें बिहार सरकार : बबलू प्रकाश

  • आप ने उठाया राज्य अनुसूचित जाति आयोग गठन करने की मांग

पटना। आप बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने बिहार के मुख्यमंत्री से मांग किया है कि बिहार में राज्य अनुसूचित जाति आयोग की गठन अविलंब की जाए। वही आगे बबलू ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से बिहार में अनुसूचित जाति आयोग मृत अवस्था में पड़ा है। एक मात्र सचिव के सहारे आयोग संचालित हो रहा है। जबकि बिहार सरकार के द्वारा पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं अनुसूचित जन-जाति आयोग सहित कई तरह के आयोगों का सरकार ने गठन किया गया है तो फिर अनुसूचित जाति आयोग का गठन क्यों नहीं किया जा रहा है? उन्होंने बताया कि इससे जाहिर होता है कि दलित समाज के प्रति बिहार सरकार का रवैया उदासीन है। वही उन्होंने कहा कि बिहार में राज्य अनुसूचित जाति आयोग के क्रियाशील नहीं होने के कारण अनसूचित वर्ग के लोगों को काफी समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि बिहार में अनुसूचित जाति की अच्छी-खासी जनसंख्या है। बिहार सरकार से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द राज्य अनुसूचित जाति आयोग का गठन की जाए।

About Post Author