राहुल गांधी को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित

बिहार कांग्रेस ने भी राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव किया पारित

पटना।बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश प्रतिनिधियों की विस्तारित बैठक का आयोजन हुआ। बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास, प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी व सांसद प्रदीप टम्टा, सह निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश दीक्षित, नरेश कुमार, संदीप शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।निर्वाची पदाधिकारी और सह निर्वाचन पदाधिकारियों के जाने के बाद प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया।

पहले प्रस्ताव प्रदेश में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने प्रदेश अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश चुनाव समिति, एआईसीसी सदस्यों के निर्वाचन के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा ने रखा जिसका कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने समर्थन किया।वहीं दूसरे प्रस्ताव को प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने सदन के पटल पर रखा जिसमें उन्होंने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत करने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को जिसे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अशोक राम ने सदन के पटल पर लाया और वरिष्ठ नेता विधायक विजय शंकर दूबे ने समर्थन किया।

इस बाबत बताते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि बिहार कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं और नवनिर्वाचित प्रदेश प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से राष्ट्रीय नेता पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को सभी ने गर्मजोशी से दोनों हाथ उठाकर स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि अभी तक तीन राज्यों के प्रतिनिधियों ने भी उनका समर्थन कर दिया है और आज बिहार से भी ऐसा समर्थन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया है।

बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक अनवर, पी.आर.ओ. प्रदीप टमटा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजित शर्मा, राज्य सभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, समीर कुमार सिंह, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, अशोक कुमार, ए.पी.आर.ओ. नरेश कुमार, अविनाश दीक्षित, संदीप शर्मा, बिहार सरकार के मंत्री, अफाक आलम, मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व मंत्री कृपा नाथ पाठक, अबधेश कुमार सिंह, विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्रा, विधायक राजेश कुमार, विजय शंकर दुबे, सिद्धार्थ सिंह, आबिदुर रहमान, इस्रारुल हुसैन, डॉ. अजय कुमार सिंह, आनंद शंकर, प्रतिमा कुमारी दास, नीतू सिंह, बिजेंद्र चौधरी, संतोष मिश्रा, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, कुमार आशीष, मीडिया को-आर्डिनेटर संजीव सिंह, नरेन्द्र कुमार, डॉ. हरखू झा, डॉ. श्रीमती ज्योति, संजीव प्रसाद टोनी, विश्व मोहन शर्मा, लाल बाबू लाल, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, स्नेहाशीष वर्धन पांडे, अम्बुज किशोर झा, पूनम पासवान, विनय वर्मा, गजानंद शाही, प्रमोद कुमार सिंह, वीणा शाही, सुबोध कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, सरबत जहाँ फातिमा, जमाल अहमद भल्लू, अनुराग चन्दन, ललन कुमार, कपिल देव प्रसाद यादव, मोती लाल शर्मा, मोहम्मद खान अली, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, शकीलुर रहमान, मिन्नत रहमानी शशि कान्त तिवारी, कमल देव नारायण शुक्ल, मृणाल अनामय, शशि रंजन, नूतन पाण्डेय, सुधा मिश्रा, सिद्धार्थ क्षत्रिय, उमेश कुमार राम, ब्रज किशोर सिंह कुशवाहा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, शशि कुमार सिंह, निधि पांडे, दुर्गा प्रसाद, मृर्गेन्द्र कुमार, अखिलेश्वर सिंह, कुमारी रूपम, हसनैन कैसर, उदय शंकर पटेल, किशोर कुमार, राजेंद्र चौधरी, विमलेश तिवारी, वसी अख्तर, संतोष श्रीवास्तव, विनय कुमार देव, प्रभात द्विवेदी, भाई कुंदन गुप्ता, ज्योति कुमार सिंह, धर्मेन्द्र धारी सिंह, मोहम्मद शाहनवाज, वेंकटेश रमण, धनंजय शर्मा सहित सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधि और नेतागण मौजूद रहें।

About Post Author

You may have missed