6 दिन बंद रहेंगे बैंक, कल ही निपटा लें लेनदेन का काम
पटना/रोहतास (तिलौथू)। बैंकिंग लेनदेन के लिहाज से इस माह के अंतिम दो दिन- गुरुवार और शुक्रवार आपके लिए बेहद अहम हैं। अगर आपका बैंक का कोई काम हो तो इन्हीं दो दिनों और सितंबर के शुरूआती दिन में हीं निपटा लें। यदि ये तीन दिन आप चूक गए तो आपको बेहद परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सितंबर के शुरूआती 10 दिन बैंकिंग के लिए बेहद कठिन साबित होंगे। शुरूआती 10 दिनों में से 6 दिन तो बैंक बंद ही रहेंगे। इतना ही नहीं इनमें से लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। इससे बैंक से संबंधित काम प्रभावित होंगे। आम लोगों के लिए इस दौरान एटीएम में भी कैश की कमी हो सकती है। हड़ताल और छुट्टी के दौरान कैश की सप्लाई भी नहीं होगी, ऐसे में लोगों को परेशानी हो सकती है। सितंबर महीने के पहले सप्ताह में बैंकों में लगातार 4 दिन का अवकाश रहेगा। सितंबर महीने की शुरूआत शनिवार से हो रही है। अगले दिन 2 सितंबर को रविवार है और साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 3 सितंबर को जन्माष्टमी का अवकाश घोषित किया गया है, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे। अगले दो दिन यानि 4 और 5 सितंबर को बैंक हड़ताल है। यूनाइटेड फोरम आॅफ रिजर्व बैंक आॅफिसर्स एंड एम्प्लॉइज एसोसिएशन के आह्वान पर 4 और 5 सितंबर को बैंकों में हड़ताल की घोषणा की गई है। पेंशन अपडेशन, पेंशन ओपनिंग सहित अन्य मांगों को लेकर बुलाई गई इस हड़ताल के चलते बैंकों में कामकाज नहीं होगा। हड़ताल के दौरान इन 2 दिनों में देशभर में बैंक अधिकारी-कर्मचारी छुट्टी पर रहेंगे, बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों ने सामूहिक रुप से अवकाश लेने की बात कही है। पेंशन और अन्य मुद्दों को लेकर बैंक कर्मियों की इस हड़ताल के कारण बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। इस तरह लगातार चार दिन बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे। 6 सितंबर को बैंक खुलेंगे और लेनदेन सहित सभी काम होगा, 7 सितंबर को फिर पूरा काम होगा लेकिन अगले 2 दिन बैंक फिर बंद रहेंगे। 8 सितंबर को सेकेंड सटरडे के कारण अवकाश रहेगा और 9 सितंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।