September 27, 2023

रेलवे लाइन के किनारे मिला दो युवकों का शव, हत्या की जतायी जा रही आशंका

अमृतवर्षा बिहार डेस्कः वैशाली में दो युवकों का शव रेलवे लाइन के किनारे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। आशंका जतायी जा रही है कि हत्या के बाद इनकी लाश रेलवे लाइन के किनारे फेंक दी गयी है। जानकारी के मुताबिक घटना जिले के देसरी इलाके की है. दो युवकों का शव मिलने से इलाके में अफरातफरी मच गई. युवकों का शव ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह देसरी रेलवे स्टेशन के पास देखा.दो युवकों का शव मिलने की खबर के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. शव को देखने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवकों की हत्या करने के बाद उनके शवों को रेलवे लाइन के किनारे फेंका गया है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय रेल पुलिस को दी. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.मौके पर पहुंची रेल पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं लग सका है. एक साथ दो शवों का मिलना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

About Post Author

You may have missed