दानापुर मंडल के पश्चिमी सेक्शन के साथ रेल विभाग कर रहा सौतेलापन व्यवहार
पटना। पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के पश्चिमी सेक्शन के साथ रेल विभाग सौतेलापन व्यवहार कर रहा है। जब से 15 अगस्त 2018 से नये समय-सारिणी में पश्चिमी सेक्शन के सवारी गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है और कई सवारी गाड़ियों के लिंक को बदला गया है, तब से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दानापुर स्टेशन से सुबह 8.28 बजे 63262 डाउन बक्सर-फतुहा मेमू सवारी गाड़ी जाने के बाद दो सवारी गाड़ी 63262 डाउन बक्सर-पटना मेमू सवारी गाड़ी 10.33 बजे और 53212 डाउन सासाराम-पटना सवारी गाड़ी 10.15 बजे खुलने का है, लेकिन ये दोनों सवारी गाड़ी 15 अगस्त से पहले यात्रियों के लिए काफी आरामदायक थी। जब से इन दोनों सवारी गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया, तब से ये दोनों गाड़ी पटना जंक्शन में 12 या 01 बजे पहुंच रही है। जिससे मरीज, बुजुर्ग महिलाएं एवं पुरुष, छात्र-छात्राओं, मजदूर, प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी, व्यापारी, सब्जी बेचने वाले एवं आम हजारों यात्रियों को प्रतिदिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मानसिक एवं शारीरिक परेशानियों से आक्रोशित होकर हंगामा करते हैं। यात्रियों की परेशानियों को हल करने के लिए बिहार दैनिक यात्री संघ ने 19.09.18 को दानापुर मंडल रेल प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर से पत्राचार किया गया और सहायक परिचालन प्रबंधक बीजेन्द्र दत्त से मिलकर यात्रियों की समस्याओं से अवगत कराया गया और सवारी गाड़ियों में हुई समय परिवर्तन को वापस लेते हुए पुराने समय पर चलाने की मांग की गयी, साथ ही सभी सवारी गाड़ियों से इंजीनियरिंग टाईम को खत्म करने की भी मांग की गयी, क्योंकि दो स्टेशन के बीच एक से दो घंटो में मार्जिन है। लेकिन अभी तक यात्रियों की समस्यायों का निदान नहीं हुआ है।
बिहार दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष बी. पी. शर्मा, महासचिव बी. एन. सहाय, सचिव नंदकिशोर प्रसाद, सचिव शोएब कुरैशी, सोहेल बाबू, राजीव रंजन तिवारी, सचिव अशोक कुमार, जगन्नाथ सिंह, प्रेम कुमार, महेंद्र प्रसाद, नागेंद्र शर्मा, विजय कुमार सिंह, बालेश्वर शाह, विपिन कुमार सिन्हा, डॉ. आर. पी. कुर्मी, उमेश यादव, के. बी. राय, अधिवक्ता गौतम शाह आदि लोगों ने रेल मंत्री पियूष गोयल, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी एवं दानापुर मंडल रेल प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर से मांग की है कि सभी सवारी गाड़ियों को पूर्व की तरह चलायी जाये और सभी सवारी गाड़ियों से इंजीनियरिंग टाईम को खत्म किया जाये।