युवा राजद का मिशन 25 सितंबर से, रोजगार के अभाव में युवा आत्महत्या करने को हैं मजबूर

पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कमर कस चुकी है। युवा राजद द्वारा राज्य के सभी जिलों में मिशन 2019 युवा संकल्प सम्मेलन आयोजित कर केंद्र और राज्य सरकार की युवा विरोधी नीतियों का पोल खोलने का काम करेगा। प्रथम चरण में 25 सितंबर को कटिहार, 26 को किशनगंज, 27 को भागलपुर, 28 को नवगछिया, 29 को बेगूसराय और 30 सितंबर को समस्तीपुर में सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल और युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो.कारी सोहैब होंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने हर मोर्चें पर युवाओं को ठगने और धोखा देने का काम किया है। केंद्र की मोदी सरकार ने युवाओं से प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा कर मुकरने का काम किया है। रोजगार के अभाव में युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं। वही नीतीश सरकार के पास भी युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए कोई समग्र नीति नही है। जिसके चलते प्रदेश के नौजवान आगामी चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।

About Post Author

You may have missed