BIHAR : रोग प्रतिरोधक क्षमता की मौजूदगी का आकलन के लिए इन जिलों में सीरो सर्वे बुधवार से

पटना। बिहार में दूसरे राउंड का सीरो सर्वे बुधवार से शुरू होगा। इसके तहत कोरोना के प्रति लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता की मौजूदगी का आकलन किया जाएगा। आरएमआरआई, पटना के माध्यम से बिहार के 6 जिलों अरवल, मुजफ्फरपुर, बक्सर, बेगूसराय, मधुबनी और पूर्णिया में सीरो सर्वे किया जाएगा। बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों, कंटेनमेंट जोन में कोरोना वायरस किस हद तक पहुंचा है यह पता लगाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 11 मई को सीरो सर्वे कराने का निर्देश दिया था। सर्वे के तहत लोगों के ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं और ये पता लगाया जा रहा है कि कितनों के शरीर में कोरोना के लिए एंटीबॉडी बनी है।
विशेषज्ञों की मानें तो अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है, लेकिन उनमें लक्षण नहीं दिखाई देते हैं तो ऐसे लोगों में 5-6 दिन के अंदर अपने आप एंटीबॉडी बनना शुरू हो जाता है। यह वायरस को शरीर में पनपने नहीं देता है। सीरो सर्वे का उद्देश्य इसी दर का पता लगाना है। इस सर्वे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि कुल 2400 सैंपल, मतलब हर जिले से 400 सैंपल लिये जाएंगे। सितंबर के मध्य तक सीरो सर्वे के परिणाम आने की उम्मीद है। आईसीएमआर का राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआईएमएस) बिहार में सर्वेक्षण करेगा।

About Post Author

You may have missed