बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा पहुंचे एयरपोर्ट,शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

पटना। जम्मू कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के दोनों शहीद जवानों का शव आज पटना एयरपोर्ट पहुंचा पटना एयरपोर्ट पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने बिहार के दोनों शहीद वीर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि इन दोनों वीर जवानों की शहादत पर पूरे देश को गर्व है। बिहार के इन सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर के युवा पीढ़ी के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत किया है।उन्होंने कहा की बिहार अपने इन नौजवान वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन करता है।विदित हो की जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में सोमवार की सुबह सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। हमले में बिहार के जहानाबाद के लवकुश शर्मा और रोहतास जिले के खुर्शीद खान शहीद हो गए थे। शहादत के बाद उनके पैतृक गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो लोगों में आंतकवादियों के प्रति खासा आक्रोश है। इस बीच मंगलवार की शाम शहीदों के शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां गार्ड आफ आनर व श्रद्धांजलि देने के बाद उन्हें उनके गांव रवाना किया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा।

पटना एयरपोर्ट पर शहीदों को श्रद्धांजलि

मंगलवार की शाम चार बजे शहीदों के शव को लेकर विमान पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा। वहां उनके पार्थिव शरीर पर पहले सीआरपीएफ के अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।पटना एयरपोर्ट पर शहीदों को गार्ड आफ आनर व श्रद्धांजलि देने के बाद पटना से पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से जवानों के पैतृक आवास भेजा गया। शहीदों के शव को लेने पटना एयरपोर्ट पर उनके घरवाले पहुंचे थे। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांवों में कल किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed