पटना में लंबे समय बाद कोरोना का बड़ा विस्फोट, 24 घंटे में मिले 82 नए संक्रमित मरीज़

पटना। बिहार में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। राज्य में 24 घंटे में कोरोना के 91 मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद लोगों में एक बार फिर दहशत फ़ैल गया है। आपको बता दें कि राजधानी पटना में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज़ मिले हैं, जिसकी संख्या 82 है। वहीं अब पटना में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 298 हो गई है। वहीं अगर देशभर की बात करें तो कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 12,150 नए मामले पाए गए हैं। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है। मार्च के बाद ये पहली बार है, जब इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 1 मार्च को 85,680 एक्टिव मामले रिकॉर्ड हुए हैं।

About Post Author

You may have missed