सरहसा के कोसी इलाके में बाढ़ का कहर, जलस्तर बढ़ने से घरों को छोड़ ऊंचे स्थान पर जाने को मजबूर हुए लोग

सरहसा। कोसी नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है। जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायत कोसी नदी के बाढ़ प्रभावित इलाकों में आता है। जहां हजारों की आबादी वाले बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ा दी है। कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद लोग अपने आशियाने को छोड़कर ऊंचे स्थान पर जाने को मजबूर है। वहीं, कोशी नदी का कटाव भी तेज हो चुका है। कब किनका घर कोशी नदी में समा जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में नोहटा प्रखंड के हाटी पंचायत ,बरहरा ,बराही समेत कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। जहां उस इलाके के किसानों को भी कई एकड़ कृषि योग्य जमीन कट कर नदी में समा रहा है।

वही अब तक प्रशासन द्वारा कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं किया गया। जिस कारण ग्रामीणों पर खतरा मंडरा ना शुरू हो चुका है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन के द्वारा कटाव रोकने का कार्य शुरू नहीं किया गया तो कई लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। और सभी घर कोसी में समा सकता है। ऐसे में सहरसा जिला अधिकारी आनंद शर्मा ने बीते दिन पूर्व ही तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की थी और डीएम ने सभी को कड़े शब्दों में सख्त निर्देश दे दिया और कहा कि बाढ़ को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में कोसी इलाके में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य तो नजर नहीं आ रहा लेकिन लापरवाही जरूर दिख रही है।

About Post Author

You may have missed