होली के पर्व पर गया में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग में विदेशी शराब की खेप जब्त, 2 गिरफ्तार

गया। बिहार के गया जिले में उत्पाद विभाग की टीम को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान 142 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से एक चारपहिया वाहन भी जप्त किया है। इस संदर्भ में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गया जिले के डोभी मोड़ पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दौरान झारखण्ड की ओर से आ रही एक चारपहिया वाहन जिसका गाड़ी नम्बर BR02AG-5885 है। जब उस वाहन की चेकिंग गई तो उस वाहन से 142 कार्टून बिदेशी शराब बरामद की गई है।

इसके साथ-साथ ही साथ दो शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीँ एक चार पहिया वाहन को भी जप्त किया गया है। बताया जा रहा हैं की शराब की बड़ी खेप झारखण्ड के हंटरगंज से गया मानपुर लाया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी का नाम अनमोल कुमार और ज्योति वर्मा है ये दोनों गया जिले के बुनियादगंज का रहने वाले है। उत्पाद विभाग की टीम दोनों शराब कारोबारियों से पुछताछ करने में जुटी है। पता लगाया जा रहा है की शराब के खेप की कहाँ डिलीवरी दी जानी थी।

About Post Author