मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा : गरीब रथ एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, प्लेटफार्म कर्मी ने पाया काबू 

मुजफ्फरपुर। बिहार में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खुलने से पहले ही गरीब रथ एक्सप्रेस में अचानक से आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। वही प्लेटफार्म पर ट्रेन में बैठने की तैयारी कर रहे यात्रियों के होश उड़ गए। आग लगने की सूचना पर जंक्शन पर मौजूद रेल अधिकारी समेत अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे। आग को बुझाने का काम शुरू किया गया। वही आग एसी बोगी के G-15 में लगी थी। हालांकि, करीब 20 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया गया। जबकि, जिस बोगी में आग लगी, उसे काटकर हटाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-2 पर प्लेस किया गया था। करीब पौने 2 बजे ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर खड़ी हो गई। उसमें जाने वाले यात्री भी प्लेटफार्म पर आने लगे। बोगी के गेट को खोलने की तैयारी थी। इसी बीच G-15 बोगी से धुआं निकलने लगा। वही धुआं तेज होते ही प्लेटफार्म पर खड़े वेंडर को दिखाई दिया। उसने तुरंत रेल कर्मियों को सूचना दिया। तबतक आग तेज हो चुकी थी। आग की लपटें ऊपर की ओर उठ रही थी। आग लगने की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी समेत अन्य रेल कर्मी मौके पर पहुंचे। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वही इस दौरान यात्री दहशत में आ गए। करीब 20 मिनट बाद आग पर काबू पाया गया। जबकि, बोगी को काटकर हटाया गया। वही इस मामले में रेल कर्मी गुड्डू कुमार ने बताया कि एसी बोगी के कप्लर में शॉर्ट सर्किट से आग लगा था। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। बोगी को काटकर हटाया गया है। ट्रेन सवा 3 बजे रवाना होगी।

About Post Author

You may have missed