जनहित के मुद्दें पर उठने वाली आवाज को दबाने की साजिश है राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई : डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह

  • राहुल गांधी के साथ सड़कों पर संघर्ष करेंगे कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता : डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह
  • लोकतंत्र का गला घोंटने पर उतारू है मोदी सरकार : डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के संसद सदस्यता रद्द करने पर भड़के बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि आम जनता की आवाज को दबाने और लोकतांत्रिक मूल्यों की गला घोंटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर और अडानी को बचाने में किया गया यह कायराना कृत्य है। वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि देश के आम लोगों की बैंकों में जमा गाढ़ी कमाई को अपने मित्र पूंजीपति अडानी को सौंपने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसलों के खिलाफ संयुक्त संसदीय समिति की मांग को लेकर भड़के अहंकारी प्रधानमंत्री के इशारे पर इस प्रकार की नीच कार्रवाई हमारे नेता पर की गई है। हम जेपीसी की मांग पर अड़े रहेंगे और अपने नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में सड़कों पर उतरेंगे। संघर्ष से कांग्रेस पार्टी कभी पीछे नहीं हटी है। वही मोदी सरकार की तानाशाही रवैय्ये के खिलाफ हम सभी कांग्रेसजन आवाज बुलंद रखेंगे और देश में अराजकता के माहौल के खिलाफ आम आदमी के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि गुजरात के सत्र न्यायालय से आये फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील किये जाने से पूर्व ही इस तरह की कार्रवाई यह बताने को काफी है कि राहुल गांधी के नेतृत्व से किस कदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा घबड़ाई हुई है। तानाशाही से लोकतंत्र को नियंत्रित करने की मोदी सरकार की नीति ने देश को गर्त में धकेलने का काम किया है और यह द्वेषपूर्ण कार्रवाई आम भारतीय के अधिकारों की हकमारी है। राहुल गांधी हमेशा जनहित में और जनभावनाओं की कद्र करते हुए आम जनता की मुखर आवाज बने हुए हैं और मोदी सरकार की अव्यवहारिक और अपरिपक्व फैसलों से देश को सचेत करते रहे हैं जिससे अपने इकबाल पर जनता के बीच बढ़ते आक्रोश से घबड़ाई सरकार ने उनके ऊपर व्यक्तिगत हमले करने शुरू कर दिए हैं और उसी के कड़ी में यह कदम भी उठाया है। वही उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के दमन से कांग्रेसजन नहीं घबड़ाएं और न डरे तो अंग्रेजों के लिए मुखबिरी करने वालों के खिलाफ भी अंतिम दम तक लड़ेंगे और जीतेंगे।

About Post Author

You may have missed