भाजपा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी पर पटना में मुकदमा दर्ज,राहुल गांधी को लेकर दिया था विवादित बयान

पटना।भाजपा सांसद सुब्रहमणयम स्वामी द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के खिलाफ 5 जुलाई 2019 को अमर्यादित एवं अपमानजनक टिप्पणी से आहत होकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पटना के न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।भाजपा सांसद सुब्रहमणयम स्वामी ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा था कि राहुल गाँधी कोकिन सेवन करते हैं, नशेड़ी हैं तथा उन्हें डोप टेस्ट करवाना चाहिये।

अजय कुमार यादव ने अपने मानहानि के आवेदन में कहा है कि वे प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा है राहुल गाँधी कांग्रेस पार्टी के प्रधान हैं, वे युवा एवं स्वच्छ छवि के नेता हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी के अमर्यादित एवं अपमानजनक टिप्पणी से मेरी तथा लाखों अन्य कांग्रेसजनों की भावना आहत हुई है। ज्ञातव्य हो कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर दिये गया भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा विवादित बयान के बाद कांग्रेस के नेताओं में जबरदस्त रोष व्याप्त है।जिसका नतीजा पटना में कांग्रेस नेता द्वारा भाजपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के द्वारा दिए गए एक विवादित बयान को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा भी उन पर पटना के न्यायालय में ही मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था। जिसमें गत 6 जुलाई को राहुल गांधी पटना पहुंच कर न्यायालय में पेश हुए थे।

About Post Author

You may have missed