बारिश के पानी को लेकर भागलपुर में दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत तीन जख्मी

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर गांव में देर रात हुई तेज बारिश का पानी जाने से दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में एक पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल है जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल महिला की स्थिति गंभीर को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल(मायागंज) रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात हुई बारिश से जमा पानी दूसरे पक्ष के घर की ओर चला गया। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और मामला मारपीट में तब्दील हो गया। हालांकि, पूरे घटना क्रम में एक पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। जबिक दूसरे पक्ष के दो लोगों को आंशिक रूप से चोट लगी है। घायल विमल यादव ने बताया कि पड़ोस के घर में बारिश का पानी चले जाने पर दूसरे पक्ष के अमित यादव, विनोद यादव, वकील यादव निर्मला देवी के द्वारा गाली गलौज करने लगा। इसके बाद हम लोगों ने इसका विरोध किया तो लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें मां, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, दूसरे पक्ष के अमित यादव ने बताया कि बारिश के जमा पानी विमल यादव के द्वारा मेरे घर के तरफ निकल रहा था। जिससे आने-जाने में हम लोगों को परेशानियों हो रही थी, जब इसे मना किया तो यह लोग नहीं माने जबरदस्ती मेरे घर के तरफ निकाल दिया और गाली गलौज करने लगा। इधर, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात प्राथमिक की दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

About Post Author

You may have missed