PATNA : ट्रिपल हत्या मामले में आरोपी पहलवान के घर की हुई कुर्की जब्ती

बाढ़। पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजीतपुर मोहल्ला स्थित एक शादी समारोह में गत 11 दिसंबर 2021 की रात्रि शादी समारोह में शिरकत करने आए पंडारक पूर्वी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन कुमार उर्फ गोरे लाल यादव, पंडारक थाना के दारोगा राजेश कुमार और ग्रामीण लाल बहादुर रविदास पर हमला बोलते हुए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए तीनों को मौत के घाट उतार दिया था। बाढ़ थाना में कांड संख्या-523/2022 दर्द करते हुए पंडारक थाना क्षेत्र के पूर्व मुखिया के परिवार उदय पहलवान और राकेश कुमार उर्फ पप्पूलू सिंह इलाके के कुख्यात भोला सिंह, उसके भाई मुकेश सिंह, कन्हैया सिंह सहित कई लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना के बाद से नामजद सभी फरार चल रहे थे। पुलिस ने कई बार उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया भी था। इसके बावजूद नामजद अभियुक्त पुलिस के सामने आत्मसमर्पण नहीं कर रहे थे। लिहाजा गुरुवार को बाढ़ थाना के सहायक थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार और दरोगा बलवीर कुमार, पंडारक थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह और बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ उदय पहलवान के घर पहुंचकर कुर्की जब्ती की गई। जिसमें घर के सारे सामान, खिड़की किवाड़ और अन्य सामान पर पुलिस ने हथौड़ा चलाने का काम किया।
पुलिस ने बताया कि घर की कुर्की जब्ती करने का कागजी प्रक्रिया चल रहा है। मृतक मुखिया के भाई धर्मराज यादव के द्वारा लगातार वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी और प्रशासन को मामले में शिथिलता बरतने का आरोप भी लगाया जा रहा था।

About Post Author

You may have missed