खबर का असर: विद्यालय के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच को बाढ़ आ रही जांच टीम

बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के टीचर ट्रेनिंग स्कूल बिल्डिंग के निर्माण कार्य में की गई घपलेबाजी और बरती गई घोर अनियमितता को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। प्रशासन ने खबर पर संज्ञान लेते हुए कारवाई की है। इस बाबत जांच के लिए पटना से जांच टीम बाढ़ आ रही है, जो विद्यालय के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करेगी। बता दें की रविवार को amritvarshanews.in ने खबर प्रकाशित की थी कि कैसे विद्यालय के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है और छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।

लगभग 13 करोड़ की राशि से इस भवन का निर्माण किया जा रहा है और इस भवन की छत ही जगह-जगह पूरी तरह धंस रही है। स्कूल के कर्मचारी और छात्रों में घटिया निर्माण होने से नाराजगी है। जब हमारी टीम छत का निरीक्षण करने पहुंची तो छात्रों ने दिखाया कि छत की ढलाई में सीमेंट से ज्यादा मिट्टी नज़र आ रही थी।जगह जगह छत का जाँच किया गया तो सभी जगहों पर वहीं हाल नज़र आ रहा था। स्कूल के कर्मियों ने बताया कि वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दिया गया है पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। मौके पर ठेकेदार के मौजूद मुंशी से जब पूछा तो बताया कि ठेकेदार ने पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करवाया है। पेटी कांट्रेक्टर ने छत की ढलाई में जमकर सेंधमारी की है और सरकारी पैसे की जमकर लूट भी की है, अब पूरा छत को दुबारा बनाया जाएगा। छात्रों ने बताया कि अगले महीने से इस भवन में क्लास शुरु होने वाला था। लेकिन फिलहाल कर्मियों और छात्रों को इस घटिया निर्माण वाले नए भवन में पढ़ना खतरे से खाली नहीं है। छात्रों ने कहा कि पूरे भवन की जांच कराई जाए तभी वो इस नए भवन में पढ़ने आएंगे। पर सवाल ये उठता है कि अधिकारियों को शिकायत के बाद भी कोई जांच अभी तक नहीं करना कई बातों की तरफ इशारा करता है।

About Post Author

You may have missed